Rekha mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -28-Dec-2021

प्रिय डायरी  

27/12/2021 
                   आज थोड़ा काम जल्दी हो गया तो चलो तुम्हें अगस्त के बारे में कुछ बतातें हैं ।अगस्त मुझे इसलिए पसंद है क्यूंकि राखी आती है, लेकिन दुख की बात ये है के अपने परिवार से दूर रहना इस समय बड़ा बुरा लगता है, मुझे लगता है इस दिन अपने परिवार के साथ ही होना चाहिए, ससुराल में बस भाभी बनकर रहना तो पूरे साल चलता रहेगा ये दिन भाई बहन के लिए खास है हम तो सभी लोग एक जगह इक्कठे होकर इस त्यौहार को मानते है यहाँ हमारी कोई सगी ननद भी नहीं दूर के रिश्ते केवल दिखावे है बस इससे ज्यादा क्या कहूं। पूरे साल शक्ल भी ना दिखाओ उस दिन चली आओ प्यार का दिखावा करने ये कोई रिश्ता नहीं हुआ, एक शादी शुदा महिला की स्थिति से अवगत हूँ पर नौकरी करने वाली बैचलर लडकियाँ ऐसा करे तो मेरी राय गलत ही रहेगी तो गुजर गया राखी का त्यौहार सुना सुना क्या करें, चलो अब सितंबर की बात आगे करेंगे।   
         Tumhar

   13
1 Comments

Seema Priyadarshini sahay

04-Jan-2022 01:28 AM

Nice

Reply